ईरान पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। देश में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी हमले के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, अब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को हटाने के लिए निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी ने भी आवाज बुलंद कर ली है।
रेजा शाह पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से मैदान में डटे रहने की अपील की है। उनका कहना है कि वो जल्द ही प्रदर्शनकारियों के साथ होंगे।
रेजा पहलवी ने क्या कहा?
रेजा पहलवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "कुछ भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए खामेनेई के पास सेना की कमी पड़ गई है। कई सशस्त्र बलों ने दफ्तर छोड़ते हुए प्रदर्शन दबाने का आदेश मानने से इनकार कर दिया है। खामेनेई के पास अब सिर्फ कुछ किराए के सैनिक ही बचे हैं। खामेनेई और उनके सैनिकों को अपने किए का नतीजा भुगतना पड़ेगा।"
ईरान में इंटरनेट ठप
बता दें कि ईरान में विरोध प्रदर्शन के लिए लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। खामेनेई सरकार ने इंटरनेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। ये विरोध प्रदर्शन लगभग 2 हफ्ते पहले शुरू हुए थे, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप से लिया है। ईरान से ज्यादातर राज्य हिंसा की चपेट में आ चुके हैं। प्रदर्शनकारी लगातार खामेनेई को सत्ता से हटाने की मांग करते हुए राजशाही वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।