देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जनपद में बिना पंजीकरण एवं बिना योग्य चिकित्सकों के संचालित नर्सिंग होम एवं निजी क्लीनिकों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ / नोडल अधिकारी (नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी) डॉ. आलेन्द कुमार के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मार्टिनगंज एवं महाराजगंज विकासखंड में औचक निरीक्षण कर कुल चार चिकित्सा केंद्रों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2026 को मार्टिनगंज क्षेत्र में निरीक्षण कराया गया। ग्राम जिवली, थाना बरदह, तहसील मार्टिनगंज स्थित ओम गुरु चिकित्सालय का अपराह्न 04:30 बजे निरीक्षण किया गया, जहाँ चिकित्सालय बिना वैध पंजीकरण के संचालित पाया गया तथा मौके पर कोई भी योग्य चिकित्सक उपस्थित नहीं था। निर्धारित मानकों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए उक्त क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया।
इसी क्रम में ग्राम राजपुर, थाना बरदह क्षेत्र में संचालित एक अन्य निजी क्लीनिक का अपराह्न 06:30 बजे निरीक्षण किया गया। जांच में यह केंद्र भी बिना पंजीकरण एवं बिना योग्य चिकित्सक के संचालित पाया गया, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सीज कर दिया गया।
वहीं, महाराजगंज विकासखंड के मुख्य बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान देवपालिक क्लीनिक नर्सिंग होम एवं शिवा नर्सिंग होम में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के समय दोनों नर्सिंग होमों में कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं था तथा दोनों केंद्र बिना वैध पंजीकरण के संचालित पाए गए। जांच के दौरान शिवा नर्सिंग होम में 09 मरीज एवं देवपालिक क्लीनिक नर्सिंग होम में 08 मरीज भर्ती पाए गए। मरीजों की सुरक्षा एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए दोनों नर्सिंग होमों की ओटी (ऑपरेशन थिएटर) को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। साथ ही दोनों केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार पूरे नर्सिंग होम को सीज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने कहा
स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनस्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।