देवल संवाददाता, बलिया में ग्रीनफील्ड परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27बी (बेल्थरारोड) से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में यह बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रीनफील्ड एनएच-31 के 19 बिंदुओं पर चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़ी भूमि अधिग्रहण की स्थिति का जायजा लिया और निर्विवाद भूमि की जानकारी मांगी। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को एसडीएम बैरिया और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त समिति बनाकर मौके पर जाने, विवादों का तत्काल निस्तारण कर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। मुआवजा भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
ग्राम नगवा बंधुचक और कछुआ खास के ग्रामीणों ने अंडरपास रास्ते की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के लिए तत्काल भूमिगत रास्ते की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
महावीर घाट पर रात के समय किसानों के खेतों से बिना अनुमति मिट्टी निकाले जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को संबंधित ठेकेदार को पकड़कर उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, भरौली मार्ग की लेखपालों के माध्यम से नापी कराकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। मार्ग पर पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए और भरौली गोलंबर पर स्थान चिह्नित कर पुलिस चौकी स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया।
भरौली गोलंबर पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व. सहजानंद जी की मूर्ति को 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। एनएच-27बी बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित 188 पेड़ों की कटाई के लिए भी वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ आनंद प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।