देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रनायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा, सम्मान एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन शक्तिनगर टाउनशिप स्थित नेताजी सुभाष चंद्र पार्क में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप नायक परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी सिंगरौली रहे। उनके साथ इस अवसर पर प्रज्ञा नायक अध्यक्षा (वनिता समाज) की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री नायक ने नेता जी के साहस, नेतृत्व क्षमता एवं अद्वितीय राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का दृढ़ संकल्प तथा आजाद हिंद फौज के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में दिया गया योगदान भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है। उनके विचार एवं आदर्श आज भी हमें राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते
हैं। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थितजनों ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों एवं उनके अमूल्य योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के सीएच किशोर कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएं, एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवारजन तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
.jpeg)