देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अधिवक्ता परिषद काशी प्रान्त सोनभद्र इकाई के द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि भारतीय न्यायिक व्यवस्था में भारतीय सनातन संस्कृति का समावेश होना चाहिए, जिससे हमारा राष्ट्र सशक्त और सम्पन्न हो। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई विनोद कुमार शुक्ल ने किया, जबकि अध्यक्षता राजीव कुमार सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक प्रसाद श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार चौबे ने स्वामी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई के उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने स्वामी विवेकानंद के ऊपर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में सोनभद्र बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष कृपा नारायण मिश्रा, अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई के संरक्षक मण्डल अरूण प्रताप सिंह, अमरेश चंद्र पांडेय, शशांक शेखर कात्यायन, सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री योगेश कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद मिश्र, उमेश कुमार मिश्र, शेष नारायण दीक्षित, राघवेन्द्र त्रिपाठी, के. के. सिंह, महिला शक्ति पुष्पा तिग्गा, नीरज यादव, शालिनी पाठक, शेफाली गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
भारतीय न्यायिक व्यवस्था में सनातन संस्कृति का हो समावेश - दिलीप कृष्ण भारद्वाज
जनवरी 23, 2026
0
Tags
.jpeg)