देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में पार्टी जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रखर नेताओं
में से थे, जिन्होंने आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किया था। उन्होंने कहा कि नेताजी का कहना था, तुम मुझे खून दो, हम तुम्हें आजादी देंगे। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान का कोई स्थान नहीं है। वह एक साहसी और स्वतंत्रता के प्रति उत्साहित नेता थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने का काम किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। गरीबों को कंबल और मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, मन्नू पांडेय, जयप्रकाश उर्फ चेखूर पांडेय, रानी अशोक पटेल, सरदार पारब्रह्म सिंह, लल्लू भारती, विवेक सिंह पटेल, विमलेश पटेल, दीनानाथ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
.jpeg)