कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । निर्वाचन आयोग ने 'कोई मतदाता न छूटे' के मुहिम के तहत सभी पात्र मतदाताओं से अपने नामों की जांच करने की अपील की है।इसी क्रम में विभिन्न बूथों पर पहुचें विधानसभा संयोजक केशरी नंदन त्रिपाठी और नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के नेतृत्व में भाजपाइयों ने विभिन्न बूथों का भ्रमण किया .अभियान संयोजक भाजपा विकास निषाद ने नए मतदाताओं का फॉर्म भरने में सहयोग किया। केशरी नंदन त्रिपाठी ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर जाकर आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें।इस अवसर पर बीएलओ, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र सुरेश गुप्त ,अभियान सह संयोजक सोनू गौड मौजूद रहे. विकास निषाद ने बताया कि नाम न होने पर घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भरकर अपने बीएलओ को जमा करें या फिर voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें। यदि सूची में अंकित आपकी प्रविष्टि (जैसे पता, उम्र आदि) में कोई त्रुटि है, तो फॉर्म-8 भरकर संशोधन के लिए आवेदन करें।