धार्मिक अनुष्ठानों के साथ महोत्सव का शुभारंभ
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकरनगर के विकास खंड कटहरी में स्थित महात्मा श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली पर माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से आयोजित तीन दिवसीय श्रवण धाम महोत्सव–2026 का आज भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव का उद्घाटन पूर्वाह्न में हवन–पूजन एवं विधिवत धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती ज्योत्सना बंधु, जॉइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अकबरपुर प्रतीक्षा सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी अरविंद शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
हवन–पूजन के उपरांत मुख्य मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। स्थानीय कलाकारों सत्यम गौड़, सौरभ शुक्ला, सचिन गिरी आदि ने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं उपमा पाण्डेय, महिंद्रा देवी एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत मनमोहक लोकनृत्यों ने दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को पारंपरिक एवं लोक रंगों से सराबोर कर दिया।
महिला सशक्तिकरण, जनकल्याणकारी योजनाएं और पर्यटन को बढ़ावा
महोत्सव के प्रथम दिवस पर महिला सशक्तिकरण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष फोकस किया गया। महिला गोष्ठी के अंतर्गत बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का प्रभावी मंचन किया गया। एनआरएलएम लाभार्थियों द्वारा “अपनी कहानी–अपनी जुबानी” कार्यक्रम के माध्यम से अनुभव साझा किए गए। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं पुलिस टीम द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित योजनाओं पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। साथ ही कुपोषण से मुक्ति विषयक नाट्य प्रस्तुति, आईसीडीएस योजनाओं का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर व्याख्यान आयोजित किए गए।
श्रवण धाम महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं। सूचना विभाग द्वारा स्थापित सरकार एवं जनपद की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी महोत्सव का प्रमुख आकर्षण केंद्र बनी हुई है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शक महोत्सव में सहभागिता कर रहे हैं। बच्चों के मनोरंजन हेतु आकर्षक झूलों की व्यवस्था की गई है। यह तीन दिवसीय महोत्सव धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना के संगम के रूप में न केवल जनमानस में उत्साह का संचार कर रहा है, बल्कि ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा देते हुए श्रवण क्षेत्र के तीव्र विकास को प्रदर्शित कर रहा है।