आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। थाना मडियाहूँ पुलिस ने शनिवार को एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू की है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देशन में की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना मडियाहूँ में पंजीकृत मुकदमा संख्या 4032/25, स्टेट बनाम पन्नालाल, धारा 323, 504 व 506 भारतीय दंड संहिता से संबंधित मामले में वारंटी अभियुक्त छोटेलाल पुत्र पन्नालाल, निवासी ग्राम कुम्भ, थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 35 वर्ष) लंबे समय से वांछित चल रहा था।
शनिवार दिनांक 18 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्र यादव पुलिस बल के साथ वारंटी की तलाश में उसके घर पहुंचे, जहां से अभियुक्त छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल वंशनरायन सिंह तथा कांस्टेबल रामजी यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियुक्तों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।