आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मनाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रभात फेरी, कार्यालयों में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्रॉस कंट्री रेस आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए इसके साथ ही एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि यदि किसी सड़क पर गड्ढा हो तो उसको ठीक करा दिया जाए।
जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि 26 जनवरी को शराब की दुकान बंद रहेगी जिसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए। संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कार्यक्रम निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार आयोजित किए जाएं तथा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे