आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जनपद जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसाद चौराहे पर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक से घर जा रहे एक युवक की गर्दन में अचानक चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मांझे से गला कटने के कारण युवक की मौके पर ही हालत नाजुक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक तेज गति से नहीं बल्कि सामान्य रफ्तार में बाइक चला रहा था, तभी सड़क पर लटक रहे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक केराकत क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं चाइनीज मांझे के खुलेआम इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।