आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सद्भावना क्लब, जौनपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों के बीच लाई, चूड़ा एवं गट्टे के वितरण का सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम 14 जनवरी 2026, बुधवार को ककोर गहना मलिन बस्ती, प्राथमिक विद्यालय के सामने आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों एवं क्लब सदस्यों की सहभागिता रही। सद्भावना क्लब के पदाधिकारियों ने स्वयं उपस्थित होकर जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की और सामाजिक एकता व मानव सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी बरनवाल, डॉ अलमदार नज़र, मधुसूदन बैंकर्स, श्रवण साहू, आशीष साहू, हफ़ीज़ शाह, निवर्तमान अध्यक्ष मो o रज़ा खान आदि वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व सामाजिक समरसता और सेवा भावना को मजबूत करते हैं।
क्लब के अध्यक्ष विवेकानंद मौर्या ने कहा कि सद्भावना क्लब निरंतर सामाजिक एवं मानवीय कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
सचिव हर्ष माहेश्वरी ने सभी सदस्यों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता एवं संयोजक एडवोकेट रविन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।इस अवसर पर संतोष अग्रहरी,विजय अग्रवाल,आदि उपस्थित थे