देवल, ब्यूरो चीफ,डाला, सोनभद्र। कोन विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाडीह में वित्तिय वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 में निर्माण/विकास कार्य कराए जाने के नाम पर भारी भरकम सरकारी धन का दुरूपयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान की गैर मौजूदगी में प्रधान पति व उनके भतीजे पर पानी आपूर्ति के लिए टैंकर परिचालन, मजदूरी भुगतान, हैंडपंप मरम्मत आदि कार्यों को दिखाकर लाखों रूपए का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि लगाए गए आरोपों की जांच में सरकारी धन को निजी हित में खर्च किए जाने की पुष्टि हुई है।
भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत बरवाडीह की महिला ग्राम प्रधान गांव में निवास नहीं करती हैं। उनकी गैर मौजूदगी में पंचायत से जुड़े अधिकांश कार्य उनके पति व भतीजा के द्वारा संचालित किए जाने की चर्चा है। आरोप है कि पंचायती राज अधिनियम का खुला उल्लंघन करते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने टैंकर परिचालन, मजदूरों की मजदूरी, हैंडपंप मिस्त्री की मजदूरी सहित कई विकास कार्यों में कई लाख का भुगतान अपने सहित अपने भाई व बहनों के नाम कराकर निजी हित में लाभ पहुंचाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। पूरे प्रकरण को लेकर डाला निवासी अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के क्रम में हुई प्रशासनिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सत्य हैं। जांच रिपोर्ट में अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद संबंधितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होना तय बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो पंचायत व्यवस्था से लोगों का भरोसा पूरी तरह उठ जाएगा। अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। उधर लगाए जा रहे आरोपों के बावत डीपीआरओ से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मौजूद नहीं मिलीं। लिहाजा उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
