देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पूर्व विधायक स्व. हरि प्रसाद उर्फ घमंडी सिंह खरवार की पुण्यतिथि पर सांसद छोटेलाल खरवार ने गरीबों में कंबल वितरित किया। इससे पूर्व सांसद ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ लोढ़ी स्थित पूर्व विधायक स्व. हरि प्रसाद के स्मारक स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सपाईयों ने स्व. खरवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके संघर्षमय जीवन को नमन किया।
आदिवासी खरवार महासभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्व. घमंडी सिंह खरवार के आदिवासी समाज के उत्थान, सामाजिक न्याय और क्षेत्रीय विकास में दिए गए योगदान को स्मरण किया। सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि स्व. खरवार ने अपना पूरा जीवन समाज और जनहित के लिए समर्पित कर दिया। उनका विचार और मार्गदर्शन आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पुण्यतिथि के अवसर पर सांसद ने मानवता और सेवा भाव का परिचय देते हुए जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। सांसद ने कहा कि कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। कार्यक्रम में स्व. विधायक घमंडी सिंह खरवार की पत्नी कलावती देवी, सांसद की पत्नी मुनिया देवी (जिला पंचायत सदस्य), खरवार समाज के जिला अध्यक्ष शिवनारायण खरवार, शारदा खरवार, ज्योति खरवार, प्रेमलता, जोखू खरवार, राजेश खरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में खरवार समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष शिवनारायण खरवार ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। आयोजन के माध्यम से समाज में एकता, सेवा और समर्पण का संदेश दिया गया।
