देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सर्किट हाउस के पास निर्माणाधीन पर्यटन कार्यालय तक पहुंच मार्ग के लिए बनायी जा रही सीसी रोड का डीएम बीएन सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने इलेक्ट्रानिक मशीन विधि से बनायी जा रही सीसी रोड के स्थिति का जायजा लिया। सीसी रोड में प्रयोग की जा रही कंक्रीट, सीमेंट, बालू व सरिया के मानक के संबंध में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार व संबंधित जेई से जानकारी लिया। रोड निर्माण में प्रयोग की जा रहीं सामग्रियों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
डीएम ने संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि घटिया किस्म के सामग्रियों से सड़क निर्माण कराए जाने की शिकायत पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सीसी रोड के किनारे बनायी गयी नाली को भी देखा और संतोष व्यक्त किया। कहा कि सीसी रोड निर्माण के समय ध्यान दिया जाए कि सड़क का पानी नाली में बेहतर तरीके से निकासी हो सकें, जिससे सड़क पर पानी इकट्ठा न होने पाए। जिलाधिकारी ने मेन हाईवे से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में जाने-आने के लिए कुछ दिनों पहले बनायी गयी सीसी रोड का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बनायी गयी सड़क की गुणवत्ता को देखा और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में पूर्व से निर्मित पक्की सड़क की स्थिति का जायजा लिया, तो सड़क की दशा ठीक नहीं पायी गयी, इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी पक्की सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
