देवल, ब्यूरो चीफ,सदर ब्लाक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व में सीएम पोर्टल पर की थी शिकायत सोनभद्र। क्षेत्र पंचायत निधि से ग्राम पंचायतों में कराए गए विभिन्न विकास/ निर्माण कार्यो में इस्तेमान की गईं सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच की मांग अब धीरे-धीरे मुखर होने लगी है। सदर ब्लाक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाते हुए कमीशनखोरी के चक्कर में चहेते ठेकेदार से घटिया किस्म की सामग्रियों से ग्राम पंचायतों में विकास / निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए बीते दिनों शिकायत कर्ता बीडीसी सदस्य पवन कुमार शुक्ला के द्वारा जनसुनवाई (सीएम) पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद बुधवार को कुछ बीडीसी सदस्यों ने राष्ट्रीय लोकदल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर कार्यों में इस्तेमाल सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बीडीसी सदस्यों का आरोप है कि सदर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत निधि/ग्राम पंचायत निधि से मानकों की अनदेखी कर घटिया किस्म की सामग्रियों से तमाम विकास/निर्माण कार्य कराए गए हैं। कमीशनखोरी के चक्कर में घटिया किस्म की सामग्रियों से कराए गए तमाम निर्माण/विकास कार्य वर्तमान समय में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। ग्राम बढ़ौली में लाखों रूपए की लागत से पन्द्रहवां वित्त / राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में निर्मित सीसी सड़क में महज तीन वर्ष के भीतर ही दरारें पड़ने से उसके गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। परसौटी गांव में सीसी सड़क / इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य में भी मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी तरह सदर ब्लाक के अन्य ग्राम पंचायतों में नाली निर्माण, इण्टरलाकिंग सड़क तथा अन्य निर्माण / मरम्मत कार्यों में भी मानकों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए विभिन्न निर्माण/विकास कार्यों के गुणवत्ता की यदि किसी स्वतंत्र एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच करा दी जाए, तो न केवल एक बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा, बल्कि इस गोरखधंधे में लिप्त कई जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की गांज गिर सकती है। शिकायत कर्ताओं ने सीडीओ से कार्यों के गुणवत्ता की जांच बीडीसी सदस्यों की मौजूदगी में कराए जाने की मांग किया है। मौके पर बीडीसी सदस्य पवन कुमार शुक्ला, राम सेवक सिंह पटेल, चंद्रभान सिंह पटेल, रामलाल आदि मौजूद रहे।
