देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। एसओजी टीम के साथ सदर कोतवाली पुलिस ने 248 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान बभनी थाना क्षेत्र के चौनपुर गांव निवासी अटल बिहारी यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र अयोध्या प्रसाद व दीपक कुमार भारती उम्र 23 वर्ष पुत्र संजय कुमार भारतीय निवासी सोनारी थाना रॉबर्ट्सगंज के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 25 लाख रूपए बतायी जा रही है।
चुर्क पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी अनिल कुमार ने गिरफ्तार दोनों तस्करों को मीडिया से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कम में मंगलवार की रात एसओजी के साथ सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहुड़ी-सजौर मार्ग से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर अटल बिहारी यादव के पास से 123 ग्राम व दीपक कुमार भारती के कब्जे से 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। बाद पुलिस टीम ने दोनों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से बरामद कुल 248 ग्राम हेरोइन की अनुमानित कीमत 25 लाख रूपए बतायी जा रही है। बताया कि गिरफ्तार तस्कर अटल बिहारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि वह लखनऊ से हेरोइन सोनभद्र लाकर यहां फूटकर में बेचने का काम करता था। पुलिस टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा के अलावा एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे, उप निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव, अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
