कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुस्कुराई में जबरन कब्जे और गुंडागर्दी का गंभीर मामला सामने आया है। गांव निवासी बुजुर्ग वंश बहादुर पुत्र चंद्रिका सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग सैकड़ों बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी पैतृक आबादी की भूमि पर अवैध निर्माण कर जबरन कब्जा कर रहे हैं।
पीड़ित के अनुसार शिव प्रसाद गौड़ पुत्र स्व. रामलौट, सुरेंद्र गौड़ पुत्र शिवप्रसाद, राजेश गौड़, संत कुमार पुत्र जयप्रकाश गौड़, सुरेंद्र गौड़ पुत्र राधेश्याम, चंद्रकला गौड़ पत्नी सानंद गौड़, किरण गौड़ पत्नी सुरेंद्र गौड़ व संगीता गौड़ पत्नी संत कुमार गौड़ सहित अन्य लोग एकजुट होकर खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू हैं। आरोप है कि मना करने पर लाठी-डंडों के साथ दौड़ा लिया जाता है और भद्दी-भद्दी गालियां दी जाती हैं।
पीड़ित का कहना है कि वह स्वयं बुजुर्ग है, जबकि विपक्षियों ने अपने प्रभाव का प्रयोग कर उसके पुत्र को धारा 170, 126 व 135 बीएनएसएस के तहत पाबंद कर जेल भिजवा दिया, जिससे परिवार पूरी तरह असहाय हो गया है। फरियादी ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो विपक्षी किसी बड़ी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकते हैं।
मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर से लिखित शिकायत कर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि विपक्षियों को अवैध निर्माण व जबरन कब्जे से रोका जाए तथा गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों में चर्चा है कि यदि ऐसे मामलों में समय रहते प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई तो दबंगों के हौसले और बुलंद होंगे। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है।