अतरौलिया, आजमगढ़। दिनांक 24.01.2026 को थाना अतरौलिया पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 35/26 अंतर्गत धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
दिनांक 28.01.2026 को प्रभारी विवेचक उ0नि0 देवी शंकर पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त रब्बानी आलम को तेजापुर मोड़ के पास से समय 08.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।