देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद की उभरती हुई खिलाड़ी सानवी चतुर्वेदी ने मार्शल आर्ट्स की आधुनिक विधा 'कूडो' में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सानवी ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया (KIFI) द्वारा आयोजित परीक्षा में ग्रीन बेल्ट (6th Kyu) प्राप्त की है।
मुख्य बातें:
सफलता का स्तर: सानवी ने 5 जनवरी 2026 को आयोजित परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए 'रोकू क्यू' (6th Kyu) यानी ग्रीन बेल्ट हासिल की।
प्रमाणन: यह सर्टिफिकेट कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया की ओर से जारी किया गया है, जो भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है।
प्रशिक्षण का फल: सानवी की इस उपलब्धि पर उनके प्रशिक्षकों और परिवार में खुशी की लहर है। सर्टिफिकेट पर फेडरेशन के अध्यक्ष हांशी मेहुल वोरा के हस्ताक्षर सानवी की इस उपलब्धि को और भी खास बनाते हैं।
सानवी की इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों का कहना है कि आजमगढ़ जैसे जनपद से निकलकर मार्शल आर्ट्स में इस स्तर का प्रदर्शन करना अन्य बालिकाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। सानवी का लक्ष्य भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है।