सरायमीर, आजमगढ़।दिनांक 27.01.2026 को थाना सरायमीर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर से दानपेटी चोरी किए जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 29/2026 अंतर्गत धारा 331(4)/305(डी) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
दिनांक 27.01.2026 को उ0नि0 अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वासिद को चककोट रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई दानपेटी से संबंधित कुल ₹1155/- नगद बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।