देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब दो सप्ताह पूर्व गौशाला से गोवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के इनामी दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान एक अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
बीते चार जनवरी को जीयनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पारनकुण्डा स्थित गौशाला से गोवंश चोरी कर पिकअप वाहन से बिहार ले जाए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस कार्रवाई में तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन से कूदकर फरार हो गए थे, जबकि मौके से पिकअप वाहन सहित चार जिंदा गोवंश बरामद किए गए थे। इस संबंध में थाना जीयनपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में पहले दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि आनन्द यादव और अरमान पुत्र जमालुद्दीन फरार चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बीते 11 जनवरी को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गुरुवार को पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सर्विलांस सेल से सूचना मिली कि इनामी अभियुक्त आनन्द यादव जमसर पुलिया पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से अपने साथी का इंतजार कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर जमसर पुलिया से आनन्द यादव पुत्र स्व0 रविन्द्र नाथ यादव निवासी ग्राम इमिलिया, थाना भीमपुरा जनपद बलिया तथा अरमान पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम बसारीखपुर, थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।