रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में आते हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने दो आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। इसके बाद भी रोहित को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का ये फैसला हैरानी भरा था और इसकी काफी आलोचना भी हुई थी। रोहित की जगह युवा शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। इस फैसले को लेकर अब भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं और जय शाह का नाम लिया है।
सेलेक्टर्स ने रोहित को ये कहते हुए वनडे कप्तानी से हटा था कि टीम मैनेजमेंट भविष्य के लिए तैयारी कर रहा है और इसमें गिल को कप्तान के रूप में देख रहा है। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि मैनजमेंट रोहित और विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप-2027 के लिए नहीं देख रहा है और इसलिए गिल को कप्तानी दी है।
जय शाह पलट सकते थे फैसला
टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिया था। इसके बाद अब मनोज ने सार्वजनिक रूप से रोहित को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को इस फैसले को रोकना चाहिए था। दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने इस दौरान जय शाह का नाम भी लिया। मनोज ने कहा कि रोहित ने अभी भी काफी दम है कि और वह वर्ल्ड कप में टीम के लिए उपयोगा साबित हो सकते हैं।
मनोज ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा खिलाड़ियों के कप्तान थे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। ये टीवी पर दिखता है कि वह युवाओं से किस तरह से बातचीत करते हैं। वह टीम के कप्तान थे, वह देश के कप्तान थे। मैंने उस समय भी कहा था कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को, जय शाह को, मुझे लगता है कि वह उस समय आईसीसी चले गए थे। लेकिन जो फैसला लेने वाले थे उन्हें इस फैसले में दखल देना था और इसे होने नहीं देना था।"
गिल से जताई उम्मीद
मनोज ने गिल से उम्मीद जताई है और कहा कि भाग्य साथ रहा तो उनकी कप्तानी में भारत वनडे वर्ल्ड कप जीतेगा। मनोज ने कहा, "अगर किस्मत गिल का साथ देती है हम जीत सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन मैं हमेशा प्रतिशत में जीतने की संभावना देखता हूं कि किस कप्तान की कप्तानी में कितनी संभावना है। गिल की कप्तानी में भारत के वर्ल्ड कप जीतने की 60 प्रतिशत संभावना है। वहीं रोहित की कप्तानी ये 85 प्रतिशत थी।"