आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।नगर पंचायत कजगांव के अध्यक्ष फिरोज खान ने अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद और दूषित राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि कुछ महीने पहले उन पर जानलेवा हमला कराया गया था, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। इसके बावजूद अब उन्हीं लोगों द्वारा उनके खिलाफ गड़बड़ी और धमकी देने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह निराधार हैं।
उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में नगर पंचायत कजगांव में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए गए हैं। सड़क, नाली, साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था सहित बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से बजट के माध्यम से भी नगर पंचायत को पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आई है।
फिरोज खान ने कहा कि नगर पंचायत की अधिकांश जनता उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संतुष्ट है और जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है। कुछ गिने-चुने लोग राजनीतिक दुर्भावना के चलते झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं, लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नगर पंचायत कजगांव के कुछ सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अध्यक्ष फिरोज खान पर वित्तीय गड़बड़ी और धमकी देने के आरोप लगाए थे। इस मामले को लेकर प्रशासन द्वारा जांच की जा सकती है। अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें न्यायिक और प्रशासनिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।