कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत कुरांव गांव निवासी हरिश्चन्द पुत्र लालसा उम्र लगभग 45 वर्ष रोजगार के सिलसिले में मुंबई जा रहें थें। मुंबई में रहकर परिवार का जीविकोपार्जन करते थें। लेकिन कोरोना कल से ही घर पर आ रहे थें। उनके साथ भतीजे सूरज छोड़ने के लिए बूढ़नपुर जा रहे थें। रास्ते में अटहरा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात जानवर आ जाने की वजह से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जिससे तत्काल ही मौके पर उनकी मृत्यु हो गई एवं भतीजा सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे कई जगह हाथ में फैक्चर हो गया। जो कि अस्पताल में अभी भर्ती हैं। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।घटना की सूचना पर पूरे इलाके में कोहराम मच गया परिवारिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।मृतक की पत्नी रीता ,पिता लालसा एवं तीन बच्चियों सिमरन उम्र 18 वर्ष,रिया उम्र 13, रश्मी उम्र 6 वर्ष एवं एक बच्चे रितिक उम्र -11 वर्ष हैं। मृतक की पत्नी रो रो कर बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।
छोटे बच्चों एवं पत्नी के सिर से सहारा छिन गया । परिवार में कमाने वाले यही थे मौके पर नौजवान भारत सभा की मित्रसेन आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।