देवल संवाददाता, मऊ। मऊ में ईंट भट्ठों से GST संग्रह बढाने के लिए राज्य कर विभाग और ईंट भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक राज्य कर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपर आयुक्त ग्रेड -1 राज्य कर वाराणसी जोन,मिथिलेश कुमार शुक्ल के द्वारा भट्ठा संचालकों को अवगत कराया गया कि ईंट भट्ठों से सरकार को अपेक्षित राजस्व नहीं प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि सभी भट्ठा संचालक कोयले एवं चक्कर के आधार पर नियमानुसार सही- सही टर्नओवर घोषित करते हुए अधिकतम टैक्स जमा करें। इसके अतिरिक्त ईंट भट्ठे के बकायेदारों के सम्बन्ध में तत्काल समस्त वैट एवं जी एस टी अवधि के बकाये को जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में डिप्टी कमिश्नर अवनीश चौधरी,मनोज कुमार यादव तथा ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह व अन्य भट्ठा संचालक उपस्थित रहे।
ईंट भट्ठों से GST संग्रह बढाने के संबंध में ईंट भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न
जनवरी 28, 2026
0
Tags