कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर बंद किए गए अवैध कटों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि अयोध्या–बसखारी मार्ग पर कुल 34 अवैध कट तथा एनएच–233 पर 8 अवैध कट बंद किए जा चुके हैं। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बंद किए गए अवैध कटों को यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा पुनः खोला जाता है तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जनपद में जहां-जहां पुलियां क्षतिग्रस्त अथवा टूटी हुई हैं, वहां दुर्घटनाओं से बचाव हेतु तत्काल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके अंतर्गत रेलिंग, रिफ्लेक्टर आदि लगाए जाने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।