देवल संवाददाता,गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार गाजीपुर की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में कृषको के साथ किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन विभागों के अधिकारी/कर्मचारी तथा प्रत्येक विकास खण्ड के प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में प्राप्त शिकायतों पर की गयी कार्यवाही की जानकारी ली जिसपर उप कृषि निदेशक द्वारा पिछली किसान दिवस की परिपालन आख्या विस्तारपूर्वक बताया। बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सुनना, उनके समाधान पर चर्चा करना तथा कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे कृषक एवं लाभ से वंचित न हो और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाय। किसान दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उन्नत बीज, जैविक खेती एवं आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने सिंचाई, खाद-बीज की उपलब्धता, फसल रोग, समर्थन मूल्य तथा विपणन से जुड़ी समस्याएँ रखीं। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कृषको के बारे में कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। किसान दिवस जैसे कार्यक्रम किसानों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम हैं, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुँच सके। उप कृषि निदेशक विजय कुमार गाजीपुर द्वारा विभागीय योजनाओ के क्रम में प्रधानमती किसान सम्मान निधि योजना के बारे में मुख्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु समस्त कृषकों से अनुरोध किया गया। जनपद में फसलों का ई-खसरा पड़ताल चल रहा है। (डिजिटल क्राप सर्वे) खरीफ, रखी एवं जायद में सर्वेयर के द्वारा किया जा रहा है। यंत्रीकरण योजनान्तर्गत (मैकेनाइजेशन एवं इन-सीटू योजनान्तर्गत) तीन ई-लाटरी हो चुकी है। अभी भी कृषक भाई यदि बुकिंग नहीं कराये है तो आज अंतिम दिवस है, इसको तत्काल बुक कराए ले। सोलर पम्य बुकिंग (कुसुम योजना) का अन्तिम वर्ष था। अगले वित्त वर्ष में नये मानक के तहत बुकिंग प्रारम्भ होगी। प्राकृतिक खेती एवं आत्मा योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर द्वारा जायद बीज बुकिंग (उरद, मूंग, सहफसली गला के साथ) एवं मक्का बीज (हाइब्रीड) की व्यवस्या यथाशीघ्र किया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी गाजीपुर द्वारा विभागीय योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जायद में 50हे० का शाक भाजी हेतु एवं बागवानी फसलों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। खाद्य प्रसंस्करण हमें 1400 यूनिट का लक्ष्य के सापेक्ष 35 प्रतिशत पूर्ति हो चुका है। एक एकड़ में पाली हाऊस की भी योजना है। जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान है। ड्रीप सिचाई में 90 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध है। कृषको ने बैठक के दौरान टिसू कल्चर बांस व महोगनी के पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया तथा ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में जानकारी ली। कृषक द्वारा बताया गया कि बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी अधिशासी अभियन्ता नहीं आता है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसान दिवस से सम्बन्धित समस्त अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेगे। अधि0अभि नलकूप के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त विभागो को निर्देशित किया कि किसान दिवस की बैठक में अधिकारी ही प्रतिभाग करेगे। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पशु टीकाकरण एवं पुश पालन विभाग द्वारा अन्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सिचाई विभाग, नलकुप विभाग, सिचाई की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सिचाई के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, नहरो में टेल तक पानी पहुचायी जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कार्यक्रम के अंत में किसानों से आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा फसल विविधीकरण पर ध्यान देने का आह्वान किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि निदेशक प्रबुधज कृषक में बाबू लाल मानव, विनोद राय, छागुर राय, विपिन कुमार राय, रूद्ध प्रताप सिंह, लालजी यादव, राम कुमार राय एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।
बैठक में अनुपस्थित होने पर अधिशासी अभियंता नलकूप का वेतन रोकने के लिए डीएम ने दिया आदेश
जनवरी 21, 2026
0
Tags