देवल संवाददाता,गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक, जनपद गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं साइबर धोखाधड़ी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आवेदक शिवप्रसाद यादव पुत्र रामकेवल यादव ग्राम-बिन्दवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के साथ यूपीआई के द्वारा फ्राड किया गया तथा उनके द्वारा तत्काल साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 पर काल करके आनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल साइबर सेल जनपद गाजीपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 श्री शिवाकान्त मिश्रा व समस्त कर्मचारीगण के द्वारा दिनांक 21.01.2026 को आवेदक शिवप्रसाद यादव के खाते में उनके साथ फ्राड की गयी 1,10,000/- रू0 की धनराशि वापस करायी गयी।