देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बीते आठ दिसम्बर को आवेदक राहुल राजभर पुत्र राम सकल यादव, निवासी अभयपुर, थाना अहरौला ने थाना स्थानीय में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि संजय कुमार और शिव कुमार समेत अन्य अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर धारदार हथियार, लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से उनके परिवार को मारने की धमकी दी और मारपीट की। इस पर थाना अहरौला में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस टीम ने आज मंगलवार को खजुरी-अभयपुर मार्ग पर पुलिया से संजय कुमार और शिव कुमार को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त 2 लाठी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में चालान किया गया।