देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर में लापरवाही से ट्रक चलाकर दो दिन पहले पूर्व प्रधान समेत दो व्यक्तियों की बाइक में टक्कर मार दिया था जिससे दोनों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
थाना गम्भीरपुर क्षेत्र में चार जनवरी की रात को संदीप यादव (रिंकू) और संतोष यादव उर्फ गुड्डू गंभीरपुर बाजार में विपरीत दिशा से तेज़ी व लापरवाही पूर्वक आ रहे ट्रेलर/ट्रक से टकरा गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामले में वादी सौरभ कुमार यादव की शिकायत पर थाना गम्भीरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार को उपनिरीक्षक संदीप कुमार दूबे के नेतृत्व में आरोपी विनोद कुमार पुत्र रामलाल ग्राम लौहौरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को मुहम्मदपुर तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान किया गया।