देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल में धूमधाम से समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सीएस जोशी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डा विंसेंट परेरा ने राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान किया। शिक्षक टाइटस क्रास्टा के निर्देशन में कक्षा आठ के छात्र कृपांश, रुद्र, अथर्व, आन्या, शिवांश, रितिका, रिया, अपराजिता एवं अन्य ने देशभक्ति से ओतप्रोत समूहगान की प्रस्तुति से उपस्थित जनमानस के अंतर्मन में जोश का संचार कर दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा सात के छात्रों ने झंडा ऊंचा रहे हमारा' गीत की प्रस्तुति से आजादी के बलिदानियों के त्याग, समर्पण की भावना को जागृत किया, जिसका निर्देशन शिक्षक मायाराम ने किया था। कक्षा 11 की छात्रा स्तुति तिवारी ने राष्ट्र के नाम अपने उद्बोधन में देश की प्रगति, राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सद्भावना को ओजस्वी शैली में उपस्थापित किया। कार्यक्रम के अंत में वर्तिका मिश्रा की टीम ने ओजस्वी नारे लगाकर पूरे शक्तिनगर में देशप्रेम का संचार किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य फादर डा विंसेंट परेरा ने कहा कि हमारा देश नित्यप्रति उन्नति के मार्ग पर तीव्रगति से अग्रसर हो रहा है। राष्ट्रनिर्माण में हम सभी को अपने अपने हिस्से का योगदान देना चाहिए एवं एक अच्छे नागरिक के रूप में कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक तिरंगे का सदैव सम्मान करना चाहिए एवं अनेकता में एकता के सिद्धांत का अनुपालन करना चाहिए। स्टेज की सज्जा शिक्षिका आराधना यादव के नेतृत्व मे किया गया। कार्यक्रम का संचालन दृष्टि सिंह, श्रुति मिश्रा, साक्षी कुशवाहा एवं अनुष्का नारायण ने किया।
