देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के कार्यालय सहायक एवं मुख्यातिथि सुरेन्द्र नाथ ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा वातावरण देशप्रेम से ओत-प्रोत हो गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक एवं भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रमों में देशभक्ति युक्त झंडा गीत, समूह नृत्य, प्रेरक भाषण शामिल रहे, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान के मूल्यों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं देश की एकता और अखंडता का सशक्त संदेश दिया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान की गरिमा बनाए रखने, अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने तथा एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में विद्यालय प्राचार्या प्रीति शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र, समानता, न्याय एवं बंधुत्व जैसे मूल मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। हमें स्वहित की अपेक्षा राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखना चाहिए। समारोह का समापन विद्यालय शिक्षक राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन से किया।
.jpeg)