आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। पूज्य पिता स्वर्गीय निधि नारायण पाण्डेय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को एक प्रेरणादायी सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धा आश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया तथा उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए च्यवनप्राश का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उपेक्षित वर्ग के प्रति संवेदना, सम्मान और सेवा भाव प्रकट करना रहा।
यह आयोजन समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें वृद्धा आश्रम परिवार एवं अमरावती ग्रुप की ओर से स्व० निधि नारायण पाण्डेय जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित लोगों ने उनके सामाजिक मूल्यों, सरल व्यक्तित्व और सेवा भावना को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्व० निधि नारायण पाण्डेय जी का जीवन समाज सेवा, नैतिक मूल्यों और परोपकार की भावना से प्रेरित रहा। उनकी पुण्यतिथि पर वृद्धजनों की सेवा कर उनके आदर्शों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने भी इस सेवा कार्य के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और भावुक हो उठे।
इस नेक पहल के लिए जनपदवासियों ने रजनीकान्त मिश्रा उर्फ बबलू एवं अमरावती ग्रुप के चेयरमैन रवि प्रकाश पाण्डेय की खुले दिल से सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू के साथ रौनक सिंह, अर्पित सिंह, हर्षित सिंह, निशांत विक्रम सिंह, समर्थ सिंह, अमित सिंह (बंटी), निशान्त सिंह (सिब्बू), राजवर्धन सिंह, ऋषि सिंह राजा, अंजनेय सिंह, डॉ. रायसाहब सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में स्व० निधि नारायण पाण्डेय जी के दिखाए मार्ग पर चलने और समाज सेवा को जीवन का अंग बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन वृद्धजनों के साथ आत्मीय संवाद और सेवा भाव के साथ हुआ, जिससे पूरे आयोजन में मानवीय संवेदना और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।