देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी देहात गांव में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़ई में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गई। इस घटना में स्वजन का गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। तीस हजार रुपए का नुकसान हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। ईससे स्वजन खुले आसमान के नीचे आ गए है।अदरी निवासी विनोद बासफोर की मड़ई में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से अगलगी में सारा गृहस्थी जलकर खाक हो गया। आग लगने के थोड़ी ही देर बाद मडई को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते ही देखते आग विकराल रूप पकड़ लिया। आग लगने की सुगबुगाहट से लोगों ने अवाक रह गये और किसी प्रकार से अपनी जान बचाकर बाहर निकले। बाहर आये तो देखे कि मडई जल रही है और देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण करता चला गया। आग की उठती लपटों को देख आस पास के लोग दौडे और आग को बुझाने में लग गये। इस घटना से स्वजनों की पांच हजार रूपये सहित एक रिहायशी मडई,में रखा सारा खाद्यान सामग्री,कपड़े,चारपाई, बर्तन आदि जलकर राख हो गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही। आग बुझाने के प्रयास मे कई लोग जख्मी भी हो गये। इसके आस पास पानी की व्यवस्था नही होने से आग विकराल रूप धरण कर लिया।