देवल, ब्यूरो चीफ,डाला, सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी ग्राम सभा के खैरटिया टोला स्थित बिजली के टावर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। वह नशे के हालत में टावर पर चढ़ा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। युवक किन कारणों से टावर पर चढ़ा था, इसकी तत्काल में जानकारी नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच में जूटी है।
जानकारी के अनुसार ओबरा के गुरूड़ निवासी शंभू यादव उम्र 37 वर्ष पुत्र स्व. कल्लू यादव नशे की हालत में खैरटिया टोला स्थित बिजली के टावर पर चढ़ा था। इसी दौरान उसकी पकड़ कमजोर पड़ गई और ऊंचाई से गिरने से उसकी मौत हो गई। टावर पर शंभू यादव के चढ़ने की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों समेत उसके परिजन मौके पर पहुंच कर उसे नीचे उतराने का हर संभव प्रयास किए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों के अनुसार शंभू यादव जंगल से लकड़ी लाकर बेचने का काम करता था। वह किन कारणों से नशे की हालत में टावर पर चढ़ा, इसकी तत्काल में जानकारी नहीं हो सकी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
