देवल, ब्यूरो चीफ,डाला, सोनभद्र। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद द्वारा स्वयं के धन से निर्मित भगवान शिव के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक उत्साह चरम पर है। इसी क्रम में मंदिर परिसर में भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। वहीं पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार लगातार चलता रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद ने बताया कि 23 जनवरी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान शिव की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की। स्थानीय श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना हुआ है।
