देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवली खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास पशुओं को वध के लिए ले जा रहे तस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्कर पिकअप से नौ गोवंशों को लादकर वध के लिए बिहार ले जा रहे थे। घटना स्थल से पुलिस की टीम ने दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है। तस्करों के वाहन के धक्के से एक मुख्य आरक्षी घायल होने की सूचना रही।
जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र से पशु तस्कर बगैर नंबर प्लेट की पिकअप से पशुओं को लादकर बिहार वध के लिए ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर घोरावल, करमा व शाहगंज थाना की संयुक्त टीम ने खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास पहुंच कर घेराबंदी करके वाहन को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान तस्करों ने अपने वाहन से एक मुख्य आरक्षी को धक्का मारते हुए आगे भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने पिकअप चालक सिद्धनाथ खरवार पुत्र सुमेर सिंह निवासी ग्राम अमहरा थाना अधौरा जिला कैमूर व वाहन मालिक ओमप्रकाश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी चौनपुर भभुआ बिहार के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। बाद पुलिस टीम ने दोनों घायल तस्करों को धर दबोचा। पुलिस से अनुसार घटना स्थल से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है। वाहन सवार तस्कर नौ गौवंशों को लेकर जा रहे थे। उधर तस्करों के वाहन से घायल मुख्य आरक्षी राजीव कुमार को इलाज के लिए सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया है। मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं।
