देवल संवाददाता,मऊ। भारतीय सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके आश्रितों का पूर्ण उपचार अब शारदा नारायण हास्पिटल में पूर्णतया निःशुल्क किया जाएगा। सेवानिवृत्त सैनिकों एवं उनके परिवार को व्यापक और शुलभ चिकित्सा प्रदान करने वाली योजना ईसीएचएस का लाभ अब हास्पिटल में उपलब्ध हो गया है। यह योजना सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को मजबूत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच विभिन्न सेवा प्रदाता संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराना है। आर्थिक चिन्ता किये बिना अब पूर्व सैनिक और उनके परिवार के लोग कैशलेस उपचार करा सकेंगे। प्रसिद्व चिकित्सक,संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार मंगलवार को शारदा नारायण हास्पिटल स्थित प्रेस कांफ्रेंस में व्यक्त किया। मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह बताया कि पूर्व सैनिकों को स्मार्ट कार्ड के माध्यम से कैशलेश उपचार किया जाएगा। इस योजना के तहत ओपीडी और आईपीडी दोनों सुविधाएं प्राप्त होंगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह,सभी प्रकार की जांच तथा आकस्मिक स्थिति में उपचार व बाद में प्रतिपूर्ति किया जाता है। योजना में सैन्य कर्मियों के आश्रित जैसे पति,पत्नी,बच्चे व माता-पिता को कुछ शर्तां के साथ लाभ प्रदान किया जाता है। डॉ सिंह ने बताया कि मऊ सहित आसपास के जनपदों के पूर्व सैनिकों के लिए इस योजना के माध्यम से शारदा नारायण हास्पिटल सेवा प्रदाता के रुप मे अपनी सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्व है।