देवल संवाददाता,मऊ। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मौतों में कमी लाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर आज स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच परिवहन विभाग द्वारा किया गया। इसके अलावा ड्रंकन ड्राइव एवं बिना सीट बेल्ट में भी चालान की कार्रवाई की गई। आज कुल 35 विद्यालय वाहनों की जांच की गई। इनमें सभी वाहनों की फिटनेस मानक के अनुरूप पाई गई।इसके अलावा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ड्रंकन ड्राइव में 6 तथा बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने के कारण 9 लोगों के चालान किए गए। एआरटीओ सुहेल अहमद ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा तथा प्रवर्तन कार्रवाई करने के साथ-साथ फिटनेस जांच भी की जाती रहेगी।
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों की हुई फिटनेस जांच,ड्रंकन ड्राइव एवं बिना सीट बेल्ट में किए गए चालान
जनवरी 20, 2026
0
Tags