देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मधुबन बेल्थरा मार्ग स्थित पोखरा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ।घायल युवक की पहचान रौजा निवासी मुकेश (25 वर्ष) पुत्र लालु के रूप में हुई है। घटना मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे की है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायल मुकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव पहुंचाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मुकेश का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि,उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।