देवल संवाददाता, ठेकमा (आजमगढ़)। कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से रविवार को ठेकमा चौकी परिसर में मानवता और समाजसेवा की सराहनीय मिसाल देखने को मिली। ठेकमा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में समाजसेवियों के सहयोग से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में आदिवासी व गरीब परिवारों को 200 कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस प्रशासन व समाजसेवियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में समाजसेवी पिंटू यादव (भगवानपुर), जितेंद्र यादव (केदलीपुर), विशाल सेठ, सौरभ यादव (मिर्जापुर), सौरव यादव और रमाकांत यादव लाला की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सच्ची समाजसेवा है और पुलिस कानून-व्यवस्था के साथ समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध है। महिला कांस्टेबलों ने महिला हेल्पलाइन और साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता भी फैलाई।
मौके पर एसआई पुनीत श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल जय राम वर्मा, दिनेश कुमार यादव, नागेंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल पंकज यादव, जगभान, सुविंदर कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान शिवजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।