आमिर, देवल ब्यूरो ,जफराबाद स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही स्थित एम एच कॉन्वेंट स्कूल के सामने हाई मास्क लगा हुआ है जिसको संचालित करने के लिए विद्युत चेंजर लगाया गया है लेकिन बीते सोमवार को आए एक चोर ने दिनदहाड़े सुबह 9 बजे चेंजर खोलकर लेकर चलता बना , जब स्कूल प्रबंधन की नजर चेंजर की जगह पर पड़ी तो चेंजर गायब था , तथा नगर पंचायत के विद्युत कर्मियों से संपर्क किया तो पता चला कि नगर पंचायत का कोई भी कर्मचारी चेंजर नहीं ले गया है तथा चोरी की पूरी घटना स्कूल में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है