देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने संडे फॉर सोनभद्र अभियान के तहत नगर के दण्डईत बाबा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर को साफ-सुथरा किया और वहां पर आने जाने वाले लोगों से आग्रह किया कि मंदिर परिसर में गंदगी न फैलाए। इस अभियान में नगर मंत्री धर्मेश पांडेय, प्रांत कार्यकारीणी सदस्य राज सिंह, नगर सहमंत्री उत्कर्ष, सिद्धार्थ, हर्ष, सक्षम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। एबीवीपी के कार्यकर्ता नियमित रूप से प्रत्येक रविवार को इस तरह के अभियान चलाते हैं।
