देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र । प्रत्येक शनिवार को श्री प्रसादम् के तत्वावधान में लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल परिसर में रोगियों, उनके परिजनों एवं जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य जनकल्याण और मानव सेवा की भावना से नियमित रूप से किया जा रहा है। शनिवार को यह सेवा कार्यक्रम लगातार 20वें सप्ताह भी निरंतर रूप से संपन्न हुआ। यह सेवा अभियान छोटे स्तर से शुरू होकर समय के साथ निरंतर विस्तार पाता गया और आज एक व्यापक सामाजिक सेवा का स्वरूप ले चुका है। इस अभियान से बड़ी संख्या में समाजसेवी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ चुके हैं, जो सेवा कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं। श्री प्रसादम् टीम ने प्रातःकाल से ही स्वच्छता एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखते हुए प्रसाद की तैयारी की और सुव्यवस्थित ढंग से वितरण कार्य संपन्न कराया। अस्पताल में भर्ती मरीजों, बाहर प्रतीक्षारत परिजनों तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर संतोष व प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर रोहित मिश्रा ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को निरंतर आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना और सेवा के माध्यम से सामाजिक सहयोग की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है और इसी संकल्प के साथ यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा। सेवा कार्यक्रम में रोहित मिश्रा, शशांक मिश्रा, आशीष पाण्डेय, धीरज पाण्डेय, टोनी पाण्डेय, अमिष पाण्डेय, पंकज, दीपक, वरुण त्रिपाठी, विन्नी पाठक, शशिकांत पाण्डेय एवं सोनू पाठक की सक्रिय सहभागिता रही।
.jpeg)