कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन हो गया। अब शिक्षक मतदाता अपनी नामावली में नाम, संशोधन या त्रुटियों की जांच कर सकेंगे।जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी कि अर्हक तिथि 1 नवंबर 2025 के आधार पर तैयार की गई निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए सभी संशोधनों की सूची अब अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है।यह नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अनुसार तैयार की गई है। नामावली की एक प्रति संशोधनों की सूची सहित जिलाधिकारी कार्यालय, संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय तथा अन्य पदाभिहित स्थलों पर आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।शिक्षक वर्ग के पात्र मतदाता अब अपनी नामावली चेक कर सकते हैं। यदि कोई नाम छूट गया हो, गलतियां हों या संशोधन की आवश्यकता हो, तो संबंधित नियमों के तहत आवेदन किया जा सकता है।उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों (जिसमें गोरखपुर-फैजाबाद शामिल है) की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहा है। अंतिम प्रकाशन के बाद अब चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।अधिक जानकारी के लिए अम्बेडकर नगर जिला प्रशासन या संबंधित निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें।