ऐसे डॉक्टर, नेता और पत्रकार की समाज को जरूरत है - स्थानीय जन
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकरनगर की नगर पंचायत जहांगीरगंज के बावली चौक के निकट स्थित रामलीला मैदान में उस समय मानवता की मिसाल देखने को मिली, जब एक लावारिस वृद्ध की कराहने की आवाज सुनकर डॉ. एस.पी. चक्रवर्ती ने तत्काल उसकी जान बचाने की पहल की।डॉ. एस.पी. चक्रवर्ती ने बताया कि जब उन्होंने वृद्ध की स्थिति देखी तो हृदय द्रवित हो गया। वृद्ध के दोनों पैरों से मवाद निकल रहा था और वह अत्यंत दयनीय अवस्था में था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार रमेश मौर्य, बसपा नेता जयप्रकाश मौर्य, पत्रकार जगदीप गौतम सहित अन्य साथियों को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई।सूचना मिलते ही बिना किसी देरी के बसपा नेता जयप्रकाश मौर्य एवं समाजसेवी रमेश मौर्य अपने सभी कार्य छोड़कर मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात पत्रकार रमेश मौर्य द्वारा सीएचसी जहांगीरगंज के अधीक्षक उदयचंद यादव एवं थानाध्यक्ष जहांगीरगंज अजय प्रताप यादव को फोन कर घटना की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वृद्ध को तत्काल सीएचसी जहांगीरगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया।वृद्ध के साथ समाजसेवी रमेश मौर्य, डॉ. एस.पी. चक्रवर्ती, बृजेश पांडेय एवं कांस्टेबल विवेक कुमार मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर पहुंचकर उसे भर्ती कराया जहां उस वृद्ध का इलाज शुरू हुआ। इस सराहनीय सेवा कार्य को लेकर क्षेत्र में पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।इस संबंध में डॉ. एस.पी. चक्रवर्ती ने कहा कि यदि वे यह कार्य कर पाए तो इसका पूरा श्रेय उनके पत्रकार साथी रमेश मौर्य एवं वरिष्ठ बसपा नेता तथा रामनगर पूर्वी क्षेत्र से भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जयप्रकाश मौर्य को जाता है, जिन्होंने बिना देरी किए उनके साथ चलकर पीड़ित और असहाय वृद्ध की सहायता की।