देवल संवाददाता,इन्दारा। सऊदी अरब अब्बू ढाबी तिराल कम्पनी में कमाने गए युवक की मौत के नौ माह बाद शव सोमवार को घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। कोपागंज थाना अंतर्गत मुहम्मदपुर बाबूपुर निवासी चंदन राजभर उम्र 26 वर्षीय 3 मई 2025 में कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। पिता मोती लाल लखनऊ से शव लेकर गांव पहुंचे तो घर का माहौल गमगीन हो गया। घर में पत्नी ज्योति,मां पुष्पा व छोटे छोटे बच्चों का रो-रो कर बेहाल है। स्वजन ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।स्वजन ने बताया कि 3 मई को जाने के चालीस दिन बाद से मोबाइल से सम्पर्क टूट गया। 15 जून के बाद से कोई बातचीत नहीं हुई थी जिससे स्वजन का चिंता बढ़ गई। लेकिन मुंबई से एजेंट द्वारा 17 जून को सूचना मिली की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्वजन में मातम पसर गया। शव को भारत लाने के लिए स्वजन पूर्व विधायक घोसी विजय राजभर से मिले विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। विधायक के हस्तक्षेप पर भारतीय दूतावास ने मामले में कार्रवाई तेज की। भारतीय दूतावास ने सऊदी में शव को कब्जे में लेकर लखनऊ भेज दिया। सोमवार की सुबह शव घर पहुंचते स्वजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। विधायक से लेकर मुख्यमंत्री के गुहार लगाने के बाद नौ माह बाद जब शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया। मां,पत्नी और अन्य स्वजन शव से लिपटकर रोते-बिलखते रहे। गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए,लेकिन परिवार का दर्द हर किसी की आंखें नम कर रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही चंदन के घर सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव,पूर्व राज्य मंत्री डॉ अरविंद राजभर पहुंचकर स्वजन से मिलकर शोक संवेदना वयक्त किया और परिवार को शासन से आर्थिक सहयोग करने की बात कही।