कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत सिझौली मंडी परिसर, अकबरपुर में धान क्रय के दौरान अनियमितता का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा 27 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 10:20 बजे मंडी परिसर में धान लदी ट्रालियों की जांच/सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि शिवभजन उर्फ शिवधर, ग्राम प्रतापपुर चमुखा, अकबरपुर द्वारा बिचौलिये के रूप में लगभग 160 बोरी धान विक्रय हेतु लाया गया था। जांच के दौरान चालक के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी विभिन्न किसानों के नाम पर धान विक्रय कर अनुचित लाभ अर्जित किया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अकबरपुर को तत्काल शिवभजन उर्फ शिवधर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि धान क्रय प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता, बिचौलियागिरी अथवा किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, निष्पक्ष एवं नियमसम्मत धान क्रय सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।