आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर,जफराबाद। एक वर्ष में रकम दोगुनी करने का लालच देकर 85 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने मंगलवार सुबह हौज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इतनी बड़ी ठगी की घटना सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
क्षेत्र के बैजाबाद गांव निवासी कमला प्रसाद चौहान पुत्र स्वर्गीय फागू चौहान ने अपना खेत बेचकर प्राप्त रकम यूनियन बैंक के अपने खाते में जमा की थी। इसी दौरान उसके रिश्तेदार अर्जुन चौहान पुत्र कृष्णमुरारी चौहान निवासी पचोखर थाना लाइनबाजार ने उसे एक साल में पैसा दोगुना करने का झांसा दिया। आरोपी ने इस बहाने कमला प्रसाद से कुल 85 लाख रुपये ले लिए।
बताया गया कि 20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लिए गए, जबकि शेष रकम कई बार में बैंक से निकलवाकर नकद ली गई। ठगी की रकम के बदले आरोपी ने अपने परिचित इस्माइल अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी अहमद खां मंडी थाना कोतवाली जौनपुर की मदद से एसबीआई की फर्जी एफडी पीड़ित को थमा दी।
लगभग छह माह बीतने के बाद जब पीड़ित ने एफडी की रसीद मांगी तो आरोपी आनाकानी करने लगा। शक गहराने पर कमला प्रसाद चौहान ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अर्जुन चौहान और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मंगलवार को मुंबई भागने की फिराक में लगे मुख्य आरोपी अर्जुन चौहान को हौज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी ने धोखाधड़ी से एक वर्ष में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 85 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की भी संलिप्तता सामने आई है। प्रारंभिक जांच में आरोपी द्वारा ठगी की रकम ऑनलाइन जुए में लगाने की बात सामने आ रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।